एनएच 74 घोटाला में आया नया मोड़, तत्कालीन एसडीएम को लग सकता है झटका

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 03:06 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड में बहुचर्चित एनएच 74 घोटाले में एक नया मोड़ आया है। इस घोटाले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। जिले के तत्कालीन एसडीएम नन्दन सिंह नगन्याल को इस मामले में झटका लग सकता है।

एसआईटी को निलंबित एसडीएम के खिलाफ काफी सबूत मिल चुके हैं जिसके चलते एसडीएम को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके साथ-साथ एसआईटी ने किसानों की भी जांच शुरु कर दी है। एसडीएम किच्छा द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई है कि ग्राम बरा के कुछ किसानों ने सरकारी कागजों के साथ हेराफेरी की है।

इसके साथ-साथ किसानों ने सरकारी भूमि को अपना दिखाकर करोड़ों रुपए का गबन भी किया है। इस घोटाले पर एसडीएम किच्छा की जांच रिपोर्ट एसआईटी को भेजी जा चुकी है। एसआईटी द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि उधमसिंह नगर जिले में एनएच-74 के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण में बांटी गई मुआवजा राशि में 300 करोड़ रुपए का कथित घोटाला किया गया था।