झाड़ियों में मिली नवजात ने तोड़ा दम, पुलिस का दावा- देहरादून की नहीं थी बच्ची

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 02:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नवजात बच्ची को नदी में फेंकने के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच में पाया गया कि बच्ची को बाहर से लाकर यहां पर फेंका गया था। 

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। उनका कहना है कि नवजात बच्ची को कही बाहर से लाकर यहां पर फेंका गया है। पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि बच्ची फेंकने वाले को इस इलाके की सारी जानकारी थी। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि यह नवजात मासूम बच्ची इस इलाके के लोगों की नहीं है। लोगों का कहना है कि बाहर से आकर किसी अज्ञात ने बच्ची को नदी में फेंक दिया है। 

बता दें कि रविवार को चंद घंटे पहले जन्मी मासूम बच्ची को 25 फीट ऊंचे पुल से नीचे बिंदाल नदी में फेंक दिया गया था। इसी बीच एक अज्ञात युवक ने बच्ची के चिल्लाने की आवाजें सुनी। युवक ने मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर बच्ची ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static