मानवता शर्मसारः हाईवे के किनारे खेतों में मिली लावारिस नवजात बच्ची, अस्पताल में करवाया भर्ती

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 02:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मानवता को शर्मसार करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर हाईवे के किनारे खेतों में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। इस घटना के बाद सभी देखने वाले लोगों का दिल पसीज गया।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून के सहसपुर इलाके का है, जहां पर दून पांवटा हाईवे पर सड़क के साथ लग रहे खेतों में लोगों ने बच्ची की रोने की आवाजें सुनी। इसी बीच आसपास के लोगों ने खेतों में जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी थी।

वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लिया। बता दें कि बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static