उत्तराखंड में भारी तबाही के बाद राहत की खबर, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 03:25 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में  पिछले तीन दिनों से प्रकृति के कहर बरपाने के बाद फिलहाल राहत की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। साथ ही अगले एक हफ्ते तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया जाएगा। वहीं, उफनती नदियां भी शांत होती दिख रही है। गंगा काठगोदाम समेत कई नदियों के जलस्तर में कमी देखने को मिला है।
PunjabKesari
बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा का असर सबसे ज्यादा कुमाऊं में देखा गया है, जहां पर 24 घंटों में मिलीमीटर नहीं बल्कि फुट के हिसाब से पानी बरसा है। कुमाऊं में 24 घंटों में अब तक के इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश हुई है। नैनीताल में 18 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से 19 अक्टूबर की सुबह 8 बजे के बीच 445 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। 
PunjabKesari
इस आपदा की वजह से कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है। कई मकान ढह गए तो कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। भूस्खलन होने से कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा में मरे हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static