NGT ने राज्य सरकार को दिया बड़ा झटका, अॉल वैदर रोड के निर्माण पर रोक लगाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 01:45 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अॉल वैदर रोड को बड़ा झटका लगा है। नैशनल ग्रान ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राज्य सरकार को अॉल वैदर रोड के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार, एनजीटी ने 20 मार्च तक सरकार को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए है। राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि जरुरी एनओसी लेकर ही अॉल वैदर रोड का निर्माण हो रहा है। इस मामले में 20 मार्च को राज्य सरकार अपना पक्ष एनजीटी के सामने रखेगी। 

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल 
वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि राज्य सरकार ने केवल वन विभाग से ही अनुमति ली है। इसी के कारण पर्यावरण को रहे बड़े संकट के चलते एनजीटी ने अॉल वैदर पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते है।

बता दें कि 28 फरवरी को एनजीटी ने राज्य सरकार को मौखिक रूप से काम रोकने के आदेश दिए थे।