हरीश रावत ने कहा- NH घोटाले की हाईकोर्ट करें जांच

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 01:28 PM (IST)

रुद्रपुर: एनएच घोटाले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मांग की है कि इस घोटाले की हाईकोर्ट द्वारा जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घोटाले के मुख्य दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। 

हरीश रावत ने कहा कि सीबीआई तथा एसआईटी की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि एनएचएआइ के अधिकारियों की मौजूदगी में यह घोटाला हुआ लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र तथा राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है। जीरो टालरेंस की बात करने वाली सरकार के मंत्री घोटाले में मिले हुए हैं। इसके साथ-साथ सरकार ने नोटबंदी करके देश की अर्थव्यवस्था को असंतुलित कर दिया है।