उत्तरकाशीः निम की टीम ने फ्रांस में 4810 मीटर ऊंची चोटी 'माउंट ब्लैंक' को किया फतह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 12:51 PM (IST)

उत्तरकाशीः निम (नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग) की टीम फ्रांस से हेली रेस्क्यू का प्रशिक्षण लेकर 4810 मीटर ऊंची चोटी 'माउंट ब्लैंक' को फतह कर लौट आई है। इस टीम में निम के प्रिंसिपल और अन्य 4 प्रशिक्षक शामिल थे।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, यह प्रशिक्षण और एक्सपीडिशन निम व फ्रांस के सीएनआईएसएजी प्रोग्राम के तहत हुआ। इसी के अन्तर्गत 15 सितंबर को निम की टीम फ्रांस के कामोनिक्स पहुंची थी। इसके बाद 16 से 18 सितंबर तक हेली रेस्क्यू का प्रशिक्षण लिया। 21 सितंबर को इंडो-फ्रेंच ज्वाइंट एक्सपीडिशन के तहत माउंट ब्लैंक को फतह किया।
PunjabKesari
वहीं प्रशिक्षण को लेकर निम की ओर से बताया गया कि भविष्य में एक्सचेंज प्रोग्राम चलते रहेंगे ताकि निम के लोग रेस्क्यू के नए गुण सीख सकें। बता दें कि एक्सपीडिशन नेशनल मॉन्टेनरिंग एंड रेस्क्यू ट्रेनिंग सेंटर ऑफ जेंडामेरि कामोनिक्स फ्रांस के द्वारा स्पॉन्सर्ड था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static