''निशंक'' को नैनीताल HC से मिली बड़ी राहत, नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 11:23 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' पर दायर याचिका को नैनीताल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी मनीष वर्मा ने कोर्ट में 'निशंक' के नामांकन को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि 'निशंक' ने हलफनामा दायर कर पूर्व सीएम के तौर पर मिले सरकारी आवास और अन्य सुविधाओं के बकाए को लेकर तथ्य छिपाया है। मनीष ने कहा कि 'निशंक' ने अपनी बेटी के बैंक खातों का भी उल्लेख नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली स्थित सासंद आवास का प्रोविजनल सर्टिफिकेट लगाया है।

वहीं याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि रिटर्निंग अधिकारी ने 26 मार्च को उनकी आपत्ति खारिज कर दी है, इसलिए कोर्ट ही 'निशंक' का नामांकन रद्द करे। बता दें कि न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई करने के बाद 'निशंक' के खिलाफ साक्ष्य के अभाव में याचिका को खारिज कर दिया है।

Nitika