केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बद्री-केदार पहुंचे निशंक, दर्शन कर लिया बाबा का आशीर्वाद

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 03:31 PM (IST)

देहरादूनः हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं निशंक ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी किए।

जानकारी के अनुसार, निशंक ने कहा कि राज्य के लोगों की काफी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के नव निर्माण के लिए पीएम मोदी की परिकल्पना के तहत भारत की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

वहीं निशंक ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी किए। उन्होंने कहा कि जनता ने भारी बहुमत के साथ भाजपा को जीत दिलवाई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं। हरिद्वार सांसद ने कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। बता दें कि निशंक अपने 2 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए थे।


 

Nitika