केंद्र और राज्य सरकार में बनी सहमति, श्रीनगर स्थित NIT संस्थान को नहीं किया जाएगा शिफ्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 06:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात की। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार में यह सहमति बनी कि एनआईटी कैंपस को श्रीनगर से नहीं हटाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को एनआईटी पर गठित हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद उन्होंने एनआईटी श्रीनगर पर हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा की। रिपोर्ट के आधार पर दोनों के बीच यह सहमति बनी कि एनआईटी का कैंपस किसी भी सूरत में नहीं बदला जाएगा। इसके साथ ही अस्थायी रूप से एक नया कैंपस बनाया जाएगा। एनआईटी का अस्थायी कैंपस इसे आईटीआई और रेशम बोर्ड की भूमि पर बनेगा।

वहीं सुमाड़ी को संस्थान के स्थायी कैंपस के लिए उपयुक्त करार दिया गया। इसके साथ ही आपत्ति जताई गई कि आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बाद भी जान-बूझकर निराधार और अवैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर कैंपस को सुमाड़ी से अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

Nitika