NIT शिफ्टिंग मामलाः संस्थान के डायरेक्टर ने कहा- अब जयपुर में होगी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 01:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित एनआईटी शिफ्टिंग मामले पर संस्थान के डायरेक्टर ने बयान जारी किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ई-मेल कर बताया कि अब उनकी पढ़ाई जयपुर के एनआईटी में होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, एनआईटी के डायरेक्टर ने पहले और तीसरे सेमिस्टर के छात्रों को पत्र भेजकर कहा कि संस्थान के लगभग 500 बच्चों को अगले 3 साल की पढ़ाई के लिए जयपुर शिफ्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि अन्य कुछ छात्र इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करेंगे और कुछ ऋषिकेश में अस्थाई तौर पर पढ़ाई करेंगे। वहीं इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल में ही रहेगा। इसके साथ ही अजय भट्ट ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि पूरा केंपस बनने तक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए अस्थाई व्यवस्था की जाए।

बता दें कि छात्र-छात्राओं ने पिछले लंबे समय से आन्दोलन किया हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि संस्थान में पढ़ाई के लिए जरुरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसके साथ ही छात्र-छात्राएं संस्थान को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की लगातार मांग कर रहे हैं।

Nitika