आपदा के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में किया बदलाव

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 11:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आई आपदा के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है।

इज्जतनगर मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि काठगोदाम-रामपुर रेल खंड में मिट्टी कटने और जल भराव के कारण 8 गाड़ियों के संचालन में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि 05013-05014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी गुरुवार से 7 नवम्बर तक लालकुआं-जैसलमेर-लालकुआं के मध्य चलाई जाएगी। यह गाड़ी लालकुआं-काठगोदाम-लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी। इसके अतिरिक्त 21 अक्टूबर से इन गाड़ियों को निर्धारित मार्ग एवं समय पर काठगोदाम से चलाया जा रहा है। इनमें 02039- 02040 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, 03019-03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी, 04125-04126 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी शामिल है।

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05043-05044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी, 04690-04689 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी, 04667- 04668 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी और 02091-02092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी संचालित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static