उत्तराखंड में 6 से 16 अक्टूबर तक 3 चरणों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 11:19 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राज्य में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 
PunjabKesari
21 अक्टूबर को होगी परिणामों की घोषणा 
राज्य के निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के अन्य 12 जिलों में 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक पंचायत चुनाव होंगे। इसके साथ ही चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में 6, दूसरे चरण में 11 और तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनावों के परिणाम 21 अक्टूबर को घोषित होंगे। 

20 सितंबर से होगी नामांकन पत्र भरने की शुरुआत 
वहीं भट्ट ने बताया कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया 20 से 22 सितंबर को नामांकन पत्रों के भरने की शुरुआत से होगी। इसके बाद 25 से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। बता दें कि 28 सितंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static