कोरोना वायरसः अब उत्तराखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 03:16 PM (IST)

देहरादूनः कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैलने के मद्देनजर राज्य सरकार ने शुक्रवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का फैसला लिया।

इस संबंध में जारी एक आदेश में प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था करने को कहा गया है।

प्रभारी सचिव पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करना कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में महामारी की जल्द पहचान के लिए आवश्यक है।

Content Writer

Diksha kanojia