अब हाईटेक बनने जा रहे सरकारी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने स्मार्ट क्लासेज शुरु करने की बनाई योजना

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 12:05 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में सभी सरकारी स्कूल अब स्मार्ट बनने जा रहे हैं। इसके बाद सरकारी स्कूल के छात्र भी पब्लिक स्कूलों के बच्चों की तरह स्मार्ट दिखेंगे। वहीं राज्य सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार की कवायद शुरु कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने राज्य के 500 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए 92 करोड़ की धनराशि भी उपलब्ध करवा दी गई है। इससे स्कूलों में कंप्यूटर और इंटरनेट के द्वारा अत्याधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी।

वहीं योग्य शिक्षकों के माध्यम से आधुनिक शिक्षा प्रणाली से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बता दें कि राज्य के प्राइवेट स्कूलों में कम्प्यूटर, इंटरनेट और आधुनिक संसाधनों की मदद से पढ़ाया जा रहा था, जो कि काफी आकर्षक भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static