कांग्रेस में पड़ रही फूट, अब हरीश रावत और इंदिरा हृदयेश आए आमने-सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 10:38 AM (IST)

देहरादूनः राहुल गांधी की नसीहत के बाद भी कांग्रेसी नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आपस में ही उलझ कर गुत्थम-गुत्थी हुए जा रहे हैं। 

इंदिरा हृदयेश ने किया हरीश रावत पर कटाक्ष
इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत पर एक टिप्पणी कर उन्हें आराम करने की सलाह दे डाली। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अब हरीश रावत को आराम करना चाहिए और युवाओं को मौका देना चाहिए। उन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सरकार गिराने की धमकी देने के पुराने मामले में एक्सपर्ट रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी के समय भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं।

इंदिरा हृदयेश के बयान पर हरीश रावत ने किया पलटवार
वहीं इंदिरा हृदयेश के बयान पर हरीश रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि वह मेरी बड़ी है वह मुझसे उम्र में भी बड़ी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्यों ना युवाओं को मौका देने का काम इंदिरा हृदयेश से शुरू करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static