अब ऑक्सीजन व दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की दें सूचना, पुलिस ने जारी किया ये नंबर

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 03:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा अन्य जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर रोक लगाने में जनता का सहयोग लेने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए यह मोबाइल नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर 9411112780 पर व्हाटसऐप के माध्यम से लोग शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

वहीं महानिदेशक ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “ऑक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना हम तक पहुंचाएं। सूचना देने वालों का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static