अब सदन की कार्रवाई को सुनने में नहीं होगी कोई परेशानी, विस में लगा नया साउंड सिस्टम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 12:16 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार विधानभवन में आधुनिक साउंड सिस्टम का प्रयोग किया गया है, जिससे कि सदन की कार्रवाई को अब सदन के बाहर बैठे लोग ही सुन सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को अधिकारियों के साथ नई ध्वनि प्रणाली की जांच की, जो कि सभी पहलुओं से उचित पाई गई। इसके बाद स्पीकर ने विधानभवन में आधुनिक तकनीक वाली ध्वनि प्रणाली लगाने के निर्देश दे दिए। वहीं विधानभवन में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से नया साउंड सिस्टम लगवाया गया है।

बता दें कि विधानभवन में पुरानी तकनीक का साउंड सिस्टम लगा हुआ था, जिससे कि मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों के कार्यालय, स्पीकर कक्ष और मीडिया सेंटर तक सदन की कार्रवाई को नहीं सुना जा सकता था। इसके साथ ही यह सिस्टम 10 साल पुराना होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static