अब चारधाम यात्रियों को सफर करना पड़ेगा महंगा, परिवहन निगम ने बढ़ाया किराया

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 05:52 PM (IST)

 

देहरादूनः अब उत्तराखंड परिवहन निगम के यात्री वाहनों में सफर करना महंगा हो गया है। परिवहन शुल्क बढ़ने के कारण चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को भी अब उत्तराखंड में अपनी जेब थोड़ी अधिक ढीली करनी पड़ेगी।

जानकारी के अनुसार, राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से उत्तराखंड में किराया बढ़ोतरी संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक का सफर अब महंगा हो गया है। परिवहन निगम की बसों सहित निजी बसों, सिटी बस, ऑटो विक्रम के किराए में बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद से परिचालकों ने भी नई दरों पर किराया वसूल करना शुरू कर दिया है।

वहीं परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि परिवहन निगम की बसों के किराए के साथ ही निजी सेक्टर में चलने वाली सभी बसों का किराया बढ़ गया है। इसके साथ ही टैक्सी, ऑटो-विक्रम के किराए में भी वृद्धि हुई है।

Nitika