उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा CORONA का ग्राफ, संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1 हजार का आंकड़ा पार कर 1043 हो गई। जबकि अभी तक कुल 252 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में मंगलवार को कुल 85 व्यक्तियों के रक्त नमूने कोरोना पॉजिटिव निकले। इनमें सर्वाधिक देहरादून जिले में 37 लोग संक्रमित पाए गए। उनमें से 5 स्थानीय निरंजनपुर सब्जी मंडी के पूर्व में मिले संक्रमितों से सम्बद्व हैं, जबकि अन्य प्रवासी हैं।

वहीं नैनीताल में 22 मुम्बई से वापस आए प्रवासी और पौड़ी जिले में 3 संक्रमित मिले हैं। इन तीनों का अभी कोई यात्रा इतिहास नहीं मिल सका है। बता दें कि इससे पहले 41 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके अतिरिक्त राज्य में अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static