कांवड़ यात्राः आज से पंचक लगने के कारण 5 दिनों तक हरिद्वार में कम रहेगी कांवड़ियों की संख्या

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 06:14 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में लाखों शिवभक्त कांवड़ में गंगाजल भरकर शिवालयों की तरफ जा रहे हैं। इसके साथ ही आज से पंचक लगने के कारण 5 दिनों तक कांवड़ियों की संख्या कम रहेगी। वहीं कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार में 23 से 30 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

शास्त्रों के अनुसार, 19 जुलाई शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर पंचक आरम्भ होगा और पांचवे दिन 24 जुलाई को पंचक समाप्त होंगे। इसके साथ ही हिंदू धर्म में पंचकों में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इन 5 दिनों में कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी लेकिन पंचक समाप्त होते ही कांवड़ यात्रा में एक बड़ा उछाल आएगा। इसके बाद शिवरात्रि तक धर्मनगरी हरिद्वार भगवान शिव के नारों से गुंजायमान रहेगी।

बता दें कि भगवान शिव में अटूट विश्वास रखने वाले शिवभक्त पूरी आस्था के साथ हरिद्वार पहुंच रहे है। भारी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से जल भरकर अपने-अपने गंतव्यो के लिए रवाना हो रहे हैं। कांवड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
 

Nitika