देहरादून में 78 नए मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि, रुड़की में वकील ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 02:02 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रुड़की जिले में डेंगू की चपेट में आने से वकील की मौत हो गई। इतना ही नहीं राजधानी देहरादून में 78 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 3809 तक पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, रुड़की के गंगनहर कोतवाली निवासी 35 वर्षीय वकील को 2 दिन पहले बुखार की शिकायत हुई। उन्हें इलाज के लिए देहरादून के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दूसरी तरफ रामनगर क्षेत्र में 3 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। तीनों मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

बता दें कि देहरादून में 78 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 3809 तक पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static