मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही अवहेलना, नहीं हटाए जा रहे राज्य से होडिंग्स

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 05:30 PM (IST)

बागेश्वर(जगदीश उपाध्याय): स्वच्छ भारत अभियान के तहत पिछले दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य में स्वच्छता को लेकर एक आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के अन्तर्गत नगरों में लगने वाले बड़ी-बड़ी होडिंग्स को हटाया जाएगा। इसकी शुरुआत सीएम की फोटो लगी होडिंग्स से की जाएगी। सीएम ने इसका आदेश अधिकारियों को दिया परंतु उसका असर कहीं भी दिखता नजर नहीं आ रहा है।

मुख्यमंत्री के आदेशों की खुली अवहेलना बागेश्वर नगर क्षेत्र में देखने को मिल रही है। राजनीतिक दलों के होडिंग्स, पोस्टरों से शहर पूरी तरह भरा हुआ है, जिससे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ती साफ नजर आ रही है।

वहीं उप जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा का कहना है कि उनके पास शासन स्तर से जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसके लिए नगर पालिका और राजस्व प्रशासन की एक टीम बना ली है। जहां पर ऐसे फ्लैक्स या बोर्ड लगे हैं, उन्हें चिन्हीकरण कर कार्रवाई करते हुए हमने हटाना भी शुरू कर दिया है।