कांवड़ मेले पर हरिद्वार में अधिकारियों की बैठक, विभिन्न पहलुओं पर किया विचार-विमर्श

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 01:24 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड में अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले को लेकर अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस बार 4 करोड़ से अधिक संख्या में कांवड़ियों के यहां आने की संभावना है। इसे देखते हुए कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा और इसके सफल संचालन को लेकर अपनाई जाने वाली रणनीति के साथ विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण कांवड़ यात्रा नहीं हो पा रही थी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कांवड़ियों की संख्या चार करोड़ के लगभग हो सकती है, जिनमें से अधिकतर युवा कांवड़िए होंगे, जिसको देखते हुए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

वहीं डीएम ने बताया कि कांवड़ की ऊंचाई 7 फुट निर्धारित की गई है ताकि ज्यादा ऊंचाई से कांवड़ यात्रा में व्यवधान उत्पन्न न हो। बता दें कि बैठक में अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और कांवड़ यात्रा को अधिक सुगम बनाने पर जोर दिया गया।

Content Writer

Nitika