कोरोना...OLF के इंजीनियर निशुल्क करेंगे मेडिकल उपकरणों की मरम्मत

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 07:39 PM (IST)

देहरादूनः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को देहरादून स्थित ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (ओएलएफ) के अभियंताओं ने कोरोना के दृष्टिगत राज्य वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों की नि:शुल्क मरममत करने की कही। इतना ही नहीं, कार्मिकों ने महाप्रबंधक के माध्यम से 2 लाख एक हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु उन्हें सौंपा है।

ओएलएफ के कार्मिकों की ओर से आज महाप्रबंधक शरद कुमार यादव तीरथ से मिले। उन्होंने कार्मिकों द्वारा एकत्रित धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रदान की। यादव ने कहा कि मेडिकल उपकरणों की मरम्मत में ओएलएफ द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान राज्य की सहायता हेतु वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरणों की मरम्मत निशुल्क की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान राज्य को समाज के हर वर्ग से सहयोग मिल रहा है। अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने मेडिकल उपकरणों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद देने के लिए जीएम ओएलएफ का आभार व्यक्त किया।

Content Writer

Nitika