सत्र के तीसरे दिन महिलाओं ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर किया हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 05:58 PM (IST)

गैरसैंण(कुलदीप रावत): उत्तराखंड का बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मंगलवार से आरंभ हो चुका है। बजट सत्र के तीसरे दिन भी भराड़ीसैंण की महिलाओं ने गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विधानसभा को घेरने की कोशिश की लेकिन बोरीकेट पर खड़ी पुलिस ने ग्रामीणों को रोककर गिरफ्तार कर लिया। 

इसके बाद पुलिस ने आन्दोलनकारी महिलाओं को बस में बैठा कर विधानसभा परिसर से 3 किलोमीटर दूर जंगल में छोड़ दिया गया। इससे आक्रोशित महिलाओं ने विधानसभा परिसर को जाने वाले दिवालीखाल-भराड़ीसैंण मोटर मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया।

ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई थी कि गांव में 4 किलोमीटर सड़क को स्वीकृत किया जाए। इसके साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था विधानसभा परिसर की पाईप लाइन से की जाए। इस पर प्रशासन ने मांग पूरी होने का भरोसा दिलवाकर जाम को खुलवाया।

Punjab Kesari