ऐतिहासिक जागेश्वर धाम में कल होगा एक दिवसीय महोत्सव, विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 11:31 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित ऐतिहासिक जागेश्वर धाम में एक दिवसीय जागेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की ओर से यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति (ट्रस्ट) के तत्वावधान में आगामी 30 दिसंबर को महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। योग कार्यक्रम से महोत्सव की शुरूआत की जाएगी। मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद अतिथियों का स्वागत तथा संबोधन होगा। साथ ही 11 बजे से महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यही नहीं महोत्सव में मिनी मैराथन, चित्रकला, निबंध व ऐपण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में जागेश्वर फोटो गैलरी, जागेश्वर मंदिर दर्शन, धर्मशाला जीर्णोद्धार कार्य, साइकिल दौड़, ट्रेकिंग के अतिरिक्त पुरस्कर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और अंत में जटागंगा आरती के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static