भारी बारिश का कहरः कार के बरसाती नाले में बहने से एक की मौत, 2 अन्य लापता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 01:52 PM (IST)

 

कोटद्वारः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार को भारी बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में अचानक पानी आने से उसमें एक कार बह गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 2 अन्य लापता हो गए।

पुलिस के अनुसार, हादसा मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से लगभग 5 किलोमीटर दूर हुआ, जहां अपराह्न 2 बजे भारी बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में अचानक पानी और मलबा आ गया और वहां से गुजर रही एक कार उसमें बह गई। कार में सवार एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया, जिसे अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक कार चालक था और चंपावत जिले का रहने वाला था। भारी बरसात के कारण आए पानी एवं मलबे से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर यातायात बाधित हो गया है।

वहीं कोटद्वार के उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लापता 2 व्यक्तियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static