देहरादून में कोरोना के मामलों में निरंतर हो रही वृद्धि, आज शाम से 3 मई की सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 10:13 AM (IST)

 

देहरादूनः कोरोना के मामलों मे निरंतर हो रही वृद्धि के मद्देनजर देहरादून में 26 अप्रैल की शाम 7 बजे से 3 मई की सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।


देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा यहां इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान जिले के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लेमेंटाउन में पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा। आदेश के अनुसार, इस दौरान निजी वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि में फल, सब्जी, डेयरी तथा राशन की दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी। हालांकि, पेट्रोल पंप एवं गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुलेंगी।

वहीं इससे पहले, दिन में उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए उसकी रोकथाम के लिए कर्फ्यू या अन्य कडे कदम उठाने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत कर दिया था। वैसे देहरादून में पहले से ही शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है। देहरादून जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी यहां राज्य में सर्वाधिक 1670 नए कोरोना मामले सामने आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static