ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, ऑनलाइन कटेगा चालान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 05:11 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड की ट्रैफिक पुलिस नियमों को लेकर अब ओर सख्त होती हुई नजर आ रही है। उन्होंने ट्रैफिक नियमों में बदलाव करते हुए नई तकनीक अपनाने का निर्णय लिया है।

पुलिस मुख्यालय में अब ई-चालान प्रक्रिया शुरू करने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए मशीन खरीद और एनआइसी के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। 

जल्द ही प्रदेश में मैन्युअल चालान सिस्टम बंद कर दिया जाएगा। इस सिस्टम से ट्रैफिक पुलिस को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती थी और कागजी कार्रवाई करने में समय की भी बर्बादी होती थी।