सत्र का अंतिम दिनः विपक्ष ने उठाया गैरसैंण का मुद्दा, विधानसभा अध्यक्ष ने दी चर्चा करने की अनुमति

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 01:19 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इसी क्रम में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है। सत्र के अंतिम दिन कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। 

सदन में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा 
जानकारी के अनुसार, सदन शुरू होते ही विपक्ष ने गैरसैंण का मुद्दा उठाया और नियम 310 के अन्तर्गत चर्चा करने की मांग की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा 58 ए के अन्तर्गत चर्चा करने की अनुमति दी गई। इसके बाद भाजपा विधायकों ने अपनी ही सरकार पर गो संरक्षण के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े किए। इस पर संतोषजनक जवाब ना आने के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्न को स्थगित कर दिया। 

सदन में सतत विकास लक्ष्य पर की जाएगी चर्चा 
वहीं सदन में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2018 पर पुनर्विचार किया जाएगा। इसके साथ ही सदन में जनहित से जुड़े प्रश्नों को भी विधायकों के द्वारा उठाया जाएगा। इसके साथ ही सदन में अल्पकालिक और दीर्घकालिक विकास के लक्ष्यों को लेकर बनाई गई एसडीजी की कार्ययोजना पर भी विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सदन में सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र को एक दिन और आगे बढ़ाया गया है।

Nitika