विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा बजट सत्र का पहला दिन, कार्रवाई कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 06:18 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस विधायकों के द्वारा सदन में जमकर हंगामा किया गया, जिसके चलते सदन की कार्रवाई को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्रवाई को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन की कार्रवाई सोमवार सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मोर्य के अभिभाषण से शुरू हुई। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष के द्वारा हंगामा किया गया। कांंग्रेस का कहना है कि सदन की कार्रवाई निर्धारित समय से 4 मिनट पहले शुरू की गई, जो कि नियमों के खिलाफ है।

वहीं विपक्ष के द्वारा हरिद्वार में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भी हंगामा किया गया। इस मामले में विपक्ष ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और आबकारी मंत्री प्रकाश पंत से इस्तीफे की मांग भी की गई। बता दें कि कांग्रेस विधायक ने हंगामा कर सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्रवाई को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Nitika