सत्र का दूसरा दिनः कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष का हंगामा, गन्ना लेकर पहुंचे विधानसभा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 01:48 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा।

कांग्रेस के विधायक प्रतीकात्मक रूप से हाथों में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से विधायकों को विधानसभा के बाहर ही रोक दिया गया। इस बीच विधायकों और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। वहीं कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों के मुद्दे पर बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं जबकि धरातल पर किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इसके साथ ही नए कृषि कानून से किसानों को और भी नुकसान होने वाला है। इन सभी विषयों को मंगलवार को सदन में उठाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static