चारधाम यात्राः सड़क सुरक्षा को देखते हुए जन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 02:49 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। केदारनाथ धाम के कपाट रविवार को विधिवत तरीके से खोल दिए गए हैं। इसके साथ-साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में खोल दिए जाएंगे। 
PunjabKesari
बच्चों को लोगों की मदद करने की दिलवाई गई शपथ 
जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटक राज्य में आएंगे। इसके कारण ट्रेफिक का भी भारी दबाव रहेगा। श्रीनगर गढ़वाल चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग है। इसी क्रम में चारधाम के भारी दबाव को देखते हुए कीर्तिनगर में उपजिलाधिकारी के तत्वावधान में चारधाम यात्रा को देखते हुए एआरटीओ और कोतवाली कीर्तिनगर के प्रभारी के द्वारा स्कूली बच्चों को रास्ते में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विशेष बातों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को लोगों की मदद करने की शपथ दिलवाई। 
PunjabKesari
नियमों का पालन करने का दिया गया संदेश 
इसके उपरान्त नगर में जनजागरूकता रैली के द्वारा लोगों को भी नियमों का पालन करने के संदेश दिए। बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन लापरवाही के कारण ही दुर्घटना ग्रस्त होते है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static