जिला सभागार में हुआ शिकायत निवारण शिविर का आयोजन, DM ने सुनी लोगों की समस्याएं

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 05:55 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के जिला सभागार में सोमवार को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के द्वारा लोगों की शिकायतों को सुना गया। 

जानकारी के अनुसार, डीएम ने शिविर में सुदूवर्ती क्षेत्रों से पहुंचे विभिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुना। शिकायत निवारण शिविर में कुल 24 शिकायतें और समस्याएं दर्ज हुई। इनमें से अधिकांश शिकायतों और समस्याओं का जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया।

इसके साथ ही अन्य शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बता दें कि शिकायत निवारण शिविर में अधिकत्तर समस्याएं आवास, पेयजल, रोजगार, आर्थिक सहायता, शिक्षा आदि को लेकर रही। 
 

Nitika