उत्तराखंड: ''ट्रैकिंग दल'' के लापता 11 सदस्यों में से 7 के शव बरामद, 2 अब भी लापता

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 05:51 PM (IST)

उत्तरकाशी: हिमाचल प्रदेश में छितकुल जाने वाले मार्ग पर हाल में लापता हुए ‘ट्रैकिंग दल' के 11 सदस्यों में से अब तक 7 लोगों की शव बरामद किया गया है और 2 लोग को जिंदा बचाया जा चुका है। वहीं, अभी 2 ट्रैकर लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इस ‘ट्रैकिंग दल' में 8 ट्रैकर, 1 रसोईया और 2 गाइड थे, जो 'मोरी सांकरी' की एक ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्टूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था, लेकिन 17 अक्टूबर को भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने की वजह से एक दूसरे का संपर्क टूट गया। 

बता दें कि उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने हवाई तलाश अभियान के दौरान शवों को 4,500 मीटर की ऊंचाई पर पाया। उन्होंने बताया कि दल के दो सदस्य जीवित मिले थे।

Content Writer

Umakant yadav