शराब की दुकानों पर जमकर हो रही ओवर रेटिंग, आबकारी मंत्री ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 05:48 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल जिले में सरकारी शराब की दुकानों पर जमकर मूल्य से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। अंग्रेजी शराब की दुकानों में प्रतिदिन लाखों की ओवर रेटिंग की जा रही है।

इस पर वित्त और आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने श्रीनगर पहुंचकर कहा कि ऐसी शिकायतों को लेकर सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान के बाहर इंस्पेक्टर का नंबर होना अनिवार्य कर दिया गया है। आबकारी नीति के अनुसार, शराब की दुकानों पर पक्के बिल ना होने और मूल्य से अधिक पैसे वसूलने पर 2 लाख रूपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त अगर लगातार 5 बार शिकायत दर्ज होती है तो दुकान का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

बता दें कि साल 2018 के लिए उतराखंड सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की है। इस नीति में नई दुकानों का आवंटन अप्रैल के स्थान पर मई से शुरू हुआ हो लेकिन दुकान का आवंटन होते ही नए संचालक की मनमानी सामंने आनी शुरू हो गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static