स्वामी सत्यमित्रानंद को आज दी जाएगी भू-समाधि, CM योगी के साथ कई संत होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 11:12 AM (IST)

देहरादूनः हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के संस्थापक, पद्मभूषण निबृत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी ‘भू-समाधि' आज हरिद्वार स्थित राघव कुटीर में संपन्न होगी।

स्वामी सत्यमित्रानंद की भू-समाधि में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इसके साथ ही अन्य कई आध्यात्मिक और राजनीतिक जगत के प्रमुख लोग शामिल होकर स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं स्वामी सत्यमित्रानंद के निधन पर उत्तराखंड सरकार ने आज 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

बता दें कि 90 वर्षीय स्वामी सत्यमित्रानंद ने मंगलवार सुबह 8 बजे हरिपुर कलां स्थित भारत माता जनहित ट्रस्ट आश्रम में अंतिम सांस ली। उनके देहावसान की सूचना मिलते ही देश-विदेश में फैले उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही बड़ी संख्या में संतों ने हरिद्वार स्थित राघव कुटीर पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि आध्यात्म के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए केंद्र सरकार ने साल 2015 में उन्हें पद्मभूषण से भी नवाजा था।

Nitika