बजट सत्र का चौथा दिनः पुलवामा हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, प्रकाश पंत ने रखा शोक प्रस्ताव

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 01:01 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आज बजट सत्र का चौथा दिन है। बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू करने से पहले शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जानकारी के अनुसार, सदन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद चौथे दिन की कार्यवाही शुरू की गई। सदन में संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने पुलवामा आंतकी हमले पर शोक प्रस्ताव रखा गया इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा शहीदों के परिवारों को एक महीने के वेतन देने का प्रस्ताव रखा गया।

वहीं नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने पुलवामा आंतकी हमले पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आगे आना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने राज्य में आज के सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि आज सदन में बजट सत्र पेश होना था लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के कारण बजट सोमवार को सदन में पेश किया जाएगा।

 

Nitika