कुंभ से पहले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने की 'पेंट माई सिटी' अभियान की शुरूआत

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 01:03 PM (IST)

हरिद्वारः हरिद्वार में कुंभ शुरू होने से पहले हरिद्वार को सजाने के लिए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को यहां 'पेंट माई सिटी' अभियान की शुरूआत की।

ऋषिकुल के समीप हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से अभियान का आरंभ कौशिक ने दीवार पर पेंट कर किया। इसके तहत धार्मिक पौराणिक चित्रों के माध्यम से सजावट का कार्य किया जा रहा है और इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं के मन में आस्था के भाव को जागृत करना है। इस मौके पर उन्होंने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस वर्ष होने वाले कुंभ मेले के लिए शहर को भव्य और दिव्य रूप में सजाया जाएगा।

कौशिक ने कहा कि कुंभ नगरी हरिद्वार को सुंदर बनाने के लिए मंदिर, साधु संत व देवी-देवता आदि के चित्र बनाए जा रहे हैं और इस बार कुंभ मेले में आने वाले लोगों को यादगार तस्वीरें देखने को मिलेंगी। इस अभियान के तहत अलग-अलग पर्यटक स्थलों और सडकों पर उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं की सभ्यता और संस्कृति की कलाकृतियां, धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक पहलुओं का चित्रण देखने को मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static