अत्याधुनिक लाइटों से लैस होगा पंतनगर एयरपोर्ट, कोहरे में भी आसानी से होगी फ्लाइट लैंडिंग

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 04:25 PM (IST)

उधमसिंह नगरः सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण फ्लाइट को उतरने में होने वाली परेशानी को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है। कोहरे के कारण हमेशा विजिविलटी ना मिलने से फ्लाइटो को रद्द किया जाता था, लेकिन अब पंतनगर एयरपोर्ट का रनवे अत्याधुनिक लाइटों से लेस होने जा रहा है।

अभी तक बीएफआर लेंडिंग की सुविधा ही पंतनगर एयरपोर्ट में मौजूद थी जिसमें 5 किलोमीटर तक विजिबल होना आवश्यक था, लेकिन डिब्यू ओर डीएमई उपकरणों के लगने के बाद 14 से 18 मीटर की विजिविलटी की आवश्यकता रहेगी।

पंतनगर निर्देशक एसके सिंह ने बताया कि डिब्यू ओर डीएमई उपकरण के बाद कोहरे में भी फ्लाइट आसानी से उतर सकेंगी। इसके लिए इसी सप्ताह दिल्ली से टीम सर्वे के लिए पहुंचने वाली है। जल्द ही यहां पर हाईटेक उपकरण लगने जा रहे हैं।
 

Deepika Rajput