भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बद्रीनाथ हाईवे खुलने के बावजूद भी यात्रियों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 12:49 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही लामबगड़ में बद्रीनाथ हाईवे खुलने के बावजूद भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई है। 

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बारिश का सिलसिला जारी 
जानकारी के अनुसार, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई है। इसके साथ ही धाम की ऊंची चोटियां बर्फबारी की सफेद चादर से ढक गई। इतना ही नहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड लौट आई है। 

लामबगड़ में एक बार फिर पैदल यात्रा शुरु 
वहीं बद्रीनाथ हाइवे लामबगड़ में एक बार फिर पैदल यात्रा शुरु कर दी गई है। यात्रियों के द्वारा खतरनाक रास्तों से लामबगड़ स्लाइड को पार किया जा रहा है। इतना ही नहीं पैदल यात्रियों को सूझबूझ के साथ चलना पड़ रहा है। बता दें कि मौसम खराब होने के बावजूद भी तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static