आज से देहरादून-हरिद्वार जाने वाले यात्री वाहन नए बस अड्डे से होंगे संचालित

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 01:04 PM (IST)

 

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में आज से देहरादून और हरिद्वार मार्ग के यात्री वाहन नए बस अड्डे से संचालित किए जाएंगे।

पुलिस उपाधीक्षक, नगर (डीएसपी) प्रेमलाल टम्टा ने इस सम्बंध में बस एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों तथा चालकों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के साथ वाहनों की अधिकता होने एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यातायात में असुविधा हो रही है। इसलिये पुराने बस अड्डे से यातायात दबाव कम करने एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाने हेतु शहर में कल सोमवार से नया यातायात प्लान लागू किया जाएगा।

टम्टा ने बताया कि इस नए प्लान के अंतर्गत, पुराने बस अड्डे से संचालित होने वाले कुछ मार्गों के वाहनों को देवप्रयाग रोड स्थित नए बस अड्डे से संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए बस अड्डे पर मूलभूत सुविधाओं पीने का पानी, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद, पौड़ी से समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से की गई हैं।

डीएसपी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए नए बस अड्डे एवं पुराने बस अड्डे, बाजार क्षेत्र के मध्य यात्रियों को लाने एवं ले जाने हेतु नगर पालिका द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षण के तौर पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, सबदरखाल, कोट, खांडूसैंण, घुड़दौड़ी, जमलाखाल, कल्जीखाल, कांसखेत, डांडा नागराज, ल्वाली आदि स्थानों की ओर जाने वाले वाहनों को नए बस अड्डे से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब उपरोक्त रूट पर चलने वाले वाहनों को पुराने बस अड्डे पर आने की मनाही होगी।

प्रेमलाल टम्टा ने आग्रह किया कि उपरोक्त स्थानों की ओर जाने वाले वाहनों को पौड़ी नए बस अड्डे पर ही संचालित कर, पौड़ी शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में जनपद पुलिस का सहयोग करने में भूमिका निभाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static