देहरादूनः अनियंत्रित होकर यमुना में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, 2 के शव बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 01:28 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में समा गया। इस हादसे में 8 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा अभी तक 2 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा राजधानी देहरादून का है, जहां पर एक यात्री वाहन गणता गांव से विकासनगर की और आ रहा था। इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। वहीं अभियान के दौरान वाहन चालक हादसे वाली जगह से कुछ दूरी पर बेहोशी की हालत में मिला। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

बता दें कि एसडीआरएफ के द्वारा कड़ी मशक्कत कर 2 शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही एसडीआरएफ के द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य कर शवों की तलाश की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static