लोकसभा में उठा पटियाला-हरिद्वार और चमोली-घाट सड़क का मुद्दा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः लोकसभा में सदस्यों ने सोमवार को पंजाब के पटियाला से हरिद्वार तथा उत्तराखंड के चमोली से घाट तक के सड़क मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा सदन में उठाया और इन सड़कों को चौड़ा करने की सरकार से मांग की।

भाजपा के नायब सिंह ने कहा कि पटियाला से हरिद्वार तक की सड़क बहुत संकरी है। इस मार्ग पर बहुत ज्यादा यातायात रहता है। इस मार्ग पर लकड़ी मंडी, तीन चीनी मिलें तथा कई अनाज मंडियां भी पड़ती है। बड़ी संख्या में इस मार्ग से श्रद्धालु हरिद्वार आते जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा तथा उत्तराखंड को जाने वाला यह मार्ग चौबीसों घंटे बहुत व्यस्त रहता है इसलिए सरकार को इसे सुरक्षित बनाने के उपाय करते हुए इसे चार लेन का बनाना चाहिए ताकि इस पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

वहीं भाजपा के ही तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के चमोली से घाट तक जाने वली सड़क का मामला उठाया और कहा कि इस पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसलिए इस मार्ग को चौड़ा किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static