देहरादून में थमने का नाम नहीं ले रहा डेंगू का कहर, 11 नए मरीजों में हुई पुष्टि

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 04:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून में 11 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, देहरादून में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल करीब 1800 लोगों में एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी जबकि इस बार यह आंकड़ा शुक्रवार तक 4924 तक पहुंच गया है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी होने की बात कही जा रही है लेकिन अभी भी डेंगू का प्रकोप जारी है। बता दें कि सामान्य नागरिक से लेकर भाजपा नेता तक डेंगू की चपेट में आने से अपनी जान तक गंवा चुके हैं।

Nitika