PDP प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर जताई संतुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 06:01 PM (IST)

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों के उत्पीडन की खबरों के बीच ताजा हालात जानने के लिए उत्तराखंड का दौरा किया।

गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद मीर, पूर्व विधायक एजाज अहमद मीर और पार्टी के अन्य नेता हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने यहां के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों से बातचीत की और उनकी सुरक्षा को लेकर संतुष्टि व्यक्त करने के बाद वह वापस लौट गया।

वहीं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पीडीपी नेता कुछ छात्रों को भी अपने साथ ले गए जिन्होंने कॉलेज बंद होने के बाद अपने घर जाने की इच्छा जताई थी। बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने पुलवामा हमले के बाद उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों के कथित उत्पीडऩ की खबरें सोशल मीडिया पर फैलने के मद्देनजर यह दौरा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha thakur

Recommended News

Related News

static