कश्मीरी छात्रों को वापस लाने के लिए देहरादून पहुंचे PDP सांसद, 100 से अधिक छात्रों के साथ हुए रवाना

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 11:58 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) सांसद सहित कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल दल कश्मीरी छात्रों को देहरादून से लेने के लिए पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को 4 अलग-अलग गाड़ियों में देहरादून से मंगलवार रात 12 बजे रवाना किया गया। पीडीपी सांसद फैयाज अहमद ने छात्रों को ले जाने पर हामी भरी है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि यहां पर छात्र सुरक्षित हैं। वहीं कुछ दिनों पहले कश्मीरी छात्राओं पर ग्रामीणों के द्वारा हुए नोकझोंक के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीरी छात्राओं का एक वीडियो वायरल हुआ था जो देहरादून पुलिस ने अपने ही फेसबुक पेज पर अपलोड किया था, जिसमें कश्मीरी छात्राएं अपने आप को सुरक्षित बता रही थी।

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा था कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों के छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे है।

 

Nitika