पिथौरागढ़ में पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग, कई इलाकों में दूषित पेयजल की हो रही सप्लाई

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 11:01 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गर्मी बढ़ते ही पेयजल का भारी संकट पैदा हो गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में तो एक सप्ताह से पानी की सप्लाई बंद है। वहीं कई इलाकों में दूषित पेयजल सप्लाई हो रही है। गंदा पानी पीने से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, जलसंस्थान की कार्यप्रणाली ने नाराज लोगों ने जहां डीएम कार्यालय का घेराव कर अपनी समस्या रखी, वहीं कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने भी पेयजल की समस्या को लेकर जलसंस्थान कार्यालय में जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि अब बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। नलों में पानी ना आने के कारण लोगों को अब प्राकृतिक स्रोत्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय के पास महादेव धारा और ऐंचोली धारा सो लोग अपनी प्यास बुझा रहे है। 

जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि दूषित पानी की शिकायत के बाद नगर को पानी देने वाली ठुलीगाड़ पेयजल योजना से सप्लाई बंद कर दी गई है। इसके साथ ही डीएम ने जल्द ही पानी की सप्लाई सामान्य होने की बात कही है।  

Nitika