भारी बारिश से चारों तरफ मची तबाही, जान-जोखिम में डाल उफनती नदी को पार कर रहे ग्रामीण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 11:26 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इसी के चलते स्थानीय लोग जान-जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार को मजबूर हैं। 

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश के कारण लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी-नालों को पार करने को मजबूर हैं। ,स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पानी के रौद्र रूप को देखकर सहमे हुए हैं। इसके साथ ही बस चालक भी यात्रियों की जान खतरे में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं। बारिश के कारण किसानों के खेतों में भी पानी भरने से उनकी फसल बर्बाद हो गई हैं। 

वहीं नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन का कहना है कि आपदा वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि राहत कैंप में पर्याप्त राहत सामग्री पहुंचा दी गई है। बता दें कि राज्य में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नदी-नाले उफान पर होने के कारण कई गांवों के जिला मुख्यालय से संपर्क मार्ग टूट गए हैं। 

Nitika